Sunday, 31 January 2016

Gu

Fohvg

Vbj

📌 RRB special

1.
वर्तमान में रेल मंत्री कौन हैं ?- शुरेश प्रभु
2.
भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली?
- बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
3.
भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस
नगर में आरम्भ की गई? - कोलकाता
4.
रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? -
जॉर्ज स्टीफेंसन
5.
भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल”
प्लांट कहाँ है? - बेंगलोर में
6.
भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? -
1853
7.
भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन
सा रेलवे स्टेशन है? - कन्या कुमारी
8.
भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
- 1950
9.
भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने
वाली रेल कौन सी है? - विवेक एक्सप्रेस
(डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
10.
भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
11.
भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
-शताब्दी एक्सप्रेस
12.
रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
- 1905 में
13.
भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब
किया गया?
- 1950
14.
ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई
कितनी होती है? - 1.676 मीटर
15.
भारत की प्रथम
रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय
की गयी? - 34 किमी
16.
भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
कौन सी है? - डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
17.
जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line
Express) किस वर्ष आरम्भ हुई? - 1991 में
18.
भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन
सी है? - पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल)
19.
सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? -
गोरखपुर में
20.
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने
वाली रेल कौन सी है? - मैत्री एक्सप्रेस

🌐Ultimate Knowledge🚂

FY

Saturday, 30 January 2016

Cg

26 जनवरी 2016 को ट्विटर इंक की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A) शेरिल सैंडबर्ग
(B) इंदिरा नूयी
(C) लेस्ली बरलैंड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

अजय कुमार सिंह ने 28 जनवरी 2016 को ''मित्र'' नाम का एप्लीकेशन लॉन्च किया। वह किस केंद्र शाषित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं?
(A) दिल्ली
(B) दादरा नगर हवेली
(C) पुडुचेरी
(D) अंडमान निकोबार

किस देश ने 29 जनवरी 2016 को अगले महीने से नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पॉलिसी   अपनाने की घोषणा की है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) स्वीडन
(D) सिंगापुर

भारत ने किस देश के साथ रेल सम्पर्क समझौता तीन वर्ष (19 जनवरी 2016 से 18 जनवरी 2019) के लिए बढ़ाया है?
(A) नेपाल
(B) म्यांमार
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान

एंजेलिक कर्बर ने वर्ष 2016 का महिला एकल ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है, वह किस देश से सम्बन्ध रखती हैं?
(A) इटली
(B) इंग्लैंड
(C) जर्मनी
(D) सर्बिया

मॉर्टन मावर और माइकल मार्मोट वर्ष 2015 के प्रिंस महिडोल अवार्ड्स से सम्मानित किये गए, यह अवॉर्ड किस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) शिक्षा
(B) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
(C) लेखन
(D) भवन निर्माण

लेखक निसिद हजारी को किस पुस्तक के लिए विलियम ई कोल्बी पुरस्कार-2016 से सम्मानित किया गया?
(A) मिडनाइट फ्यूरीज
(B) फ्रीडम एट मिडनाइट
(C) मिडनाइट सन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

28 जनवरी 2016 को निशक्तजनों के लिए मुख्य आयुक्त किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A) कमलेश कुमार पाण्डे
(B) मनोज तिवारी
(C) ए अयंगर
(D) बृजेश मिश्रा

केंद्र सरकार ने प्रथम 20 स्मार्ट सिटी हेतु चयनित शहरों के नाम की हाल ही में घोषणा की है, इस सूची में निम्नलिखित में से किस राज्य का कोई शहर नहीं है?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

वैश्विक पूंजी आकलन संस्था वेल्थ एक्स द्वारा जनवरी 2016 में जारी रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे धनी व्यक्ति है?
(A) कार्लोस स्लिम
(B) वारेन बफेट
(C) बिल गेट्स
(D) मुकेश अम्बानी









Vulnerable

Ku

Friday, 29 January 2016

Gii

Please check below question:
केंद्र सरकार ने हाल ही में केन्द्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (सीआईबीएस) को विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान की, यह संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) चोगलामसर (जम्मू-कश्मीर)
(B) सारनाथ (उत्तर प्रदेश)
(C) बोधगया (बिहार)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने भ्रष्टाचार पर करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2015 जारी किया है, इस सूची में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है?
(A) 76वां
(B) 78वां
(C) 79वां
(D) 75वां

निम्नलिखित में से किस भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता ने हाल ही में वर्ष 2016 का एमनेस्टी अवॉर्ड जीता है?
(A) अरुंधति रॉय
(B) संजीव चतुर्वेदी
(C) हेनरी तीफाग्ने
(D) किरन देसाई

अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने भ्रष्टाचार पर करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2015 जारी किया है, इस सूची में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है?
(A) 76वां
(B) 78वां
(C) 79वां
(D) 75वां

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन हाल ही में निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय संस्थान की टास्क फोर्स में शामिल किए गए हैं?
(A) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाईजेशन
(B) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(C) एशियन डेवलपमेंट बैंक
(D) वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल

सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में जस्टिस संजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्त नियुक्त किया है, उनकी नियुक्ति किनके स्थान पर की गयी है?
(A) जस्टिस वीरेंद्र सिंह
(B) जस्टिस अनिल यादव
(C) जस्टिस पल्लम राजू
(D) जस्टिस हंसराज भारद्वाज

दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के विरुद्ध अपराध की जांच के लिए जांच आयोग बनाया है, इसकी अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन कर रहे हैं?
(A) दिनेश दयाल
(B) कपिल मिश्रा
(C) मनीष सिसोदिया
(D) बरखा सिंह

वर्ष 2015 में निम्नलिखित में से किस देश को पछाड़कर भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बन गया?
(A) चीन
(B) इंडोनेशिया
(C) थाईलैंड
(D) मलेशिया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने निम्नलिखित में से किसके लिए एक विशेष राष्ट्रीय आजीविका पोर्टल की शुरूआत की है?
(A) अनुसूचित जनजाति के लिए
(B) अनुसूचित जाति के लिए
(C) महिलाओं के लिए
(D) दिव्यांगों के लिए

हाल ही में भारत के पहले विमान वाहक पोत के स्मारक का मुंबई में अनावरण किया गया है, इसका नाम क्या है?
(A) आईएनएस विक्रांत
(B) आईएनएस विक्रमादित्य
(C) आईएनएस विराट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस जनवरी माह में प्रतिवर्ष किस दिनांक को मनाया जाता है?
(A) 25 जनवरी
(B) 26 जनवरी
(C) 27 जनवरी
(D) 28 जनवरी




Fy

Gji

Cgh